
नेताओ के बाद देश का सबसे बड़ा धनी आज का मीडिया है तीसरे नम्बर पर नौकरशाह और ठेकेदार इसके बाद लिपिकवर्ग और अंतिम में व्यापारी दीपक चौरसिया ही नहीं सभी मीडिया कर्मिओ की की सी.बी.आई. जाच हो... ------------------------------ --------- 5000 Rs. की नौकरी करने वाला दीपक चौरसिया 500 करोड़ का मालिक कैसे बन गया ------ कल इसी के प्रोग्राम मे चक्रपाणी महाराज ने जब इस दीपक चौरसिया से ये सवाल पूछा कि आप 500 करोड़ के मालिक इतने कम समय मे कैसे बन गए तो इस चौरसिया की हवाईयाँ उड़ गयी और इसका मुह देखने लायक था। फिर इसने टॉपिक बदल दिया और अपने सीनियर जसवंत को बुला दिया बहस करने के लिए। मित्रों, ये दीपक चौरसिया सबसे बड़ा दलाल है, लेकिन अफसोस इन मीडिया वालों के खिलाफ बोलने वाला कोई नहीं है कि आखिर ये मीडिया वाले रातों-रात करोड़ों-अरबों के मालिक कैसे बन गए। अगर कोई इनके खिलाफ बोलता भी है तो उनकी बात को जनता के सामने रखेगा कौन?? मीडिया तो अपने खिलाफ बोलने वाले लोगों के बारे मे कभी दिखाएगा नहीं और सबसे बड़ी बात ये है की लोग भी इन मीडिया वालों की बातों मे आ जाते हैं, जो ये दिखाते हैं उसको ही पूर्ण सच मान लेते हैं। लोगों को अब इन पेड मीडिया की असलियत बाटनी होगी और ये काम सोशल मीडिया भी बहुत अच्छी तरह से कर रहा है। तभी तो ये सभी सेकुलर मीडिया वाले आजकल बौखलाए हुए हैं। आखिर इसकी भी जांच होनी चाहिए की इनको पैसा कहाँ से मिलता है, इनकी किस कंपनी से डील हुई है और किस आधार पर हुई है। दरअसल ये इलेक्ट्रोनिक मीडिया एक स्वतंत्र संस्था है इसलिए इसके ऊपर किसी का कंट्रोल नहीं है तो ये अपने मन-मर्जी के हिसाब से कुछ भी दिखाते रहते हैं और लोगों को भ्रमित करते रहते हैं। आखिर इनकी जांच तो होनी ही चाहिए कि ये रातों-रात करोड़ो-अरबों के मालिक कैसे बन गए। ये दूसरों के खिलाफ तो खूब भौंकते हैं लेकिन जब इनके ऊपर सवाल उठते हैं तो ये उस खबर को दबा देते हैं। इसका कोई समाधान तो निकालना ही होगा... — with Ruchi Saxena and 46 others.
By: श्रीवास्तव सरिता
No comments:
Post a Comment